Swati Maliwal vs Bibhav Kumar: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के PA बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली के सीएम के घर पर ही बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर अब बिभव कुमार ने भी सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है।

अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के घर में जबरदस्ती प्रवेश किया और सुरक्षा के नियमों को तोड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री के घर में हंगामा किया और जन सेवक के काम में दखलंदाजी की।

स्वाति मालीवाल पर क्या लगाए आरोप

बिभव ने आरोप लगाया कि स्वाति केजरीवाल पर दबाव बनाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं। अपनी शिकायत में बिभव कुमार ने यह भी कहा कि स्वाति के झूठे आरोप गलतफहमी फैला रहे हैं। इस वजह से वह घटना की सच्चाई सबके सामने रख रहे हैं।

गौरतलब है कि बिभव कुमार ने ये शिकायत ईमेल के जरिये डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइंस को भेजी है। बिभव कुमार की इस शिकायत में स्वाति मालीवाल पर सीएम आवास में बिना इजाजत जबरन घुसना, जबरन घुसने के लिए सीएम सिक्युरिटी के साथ धक्कामुक्की करना जैसे आरोप लगाए हैं।

गुरुवार को स्वाति ने की थी लिखित शिकायत

हालांकि बिभव की शिकायत पर अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। गुरुवार को दिल्ली पुलिस के आलाअफसर उनके आवास पर पहुंचे थे और चार घंटे के बाद जब वह बाहर आए तो यह सामने आया कि स्वाति मालीवाल ने इस केस में शिकायत दर्ज करा दी है।

इसके बाद ही आधी रात को स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस एम्स ले गई थी, जहां उनके मेडिकल कराया गया था। इतना ही नहीं, इसके बाद आज वह सीएम हाउस में घटनाक्रम का सीन रीक्रिएट करने भी गईं थी। स्वाति मालीवाल ने बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।