Swati Maliwal Controversy: आम आदमी पार्टी खुलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार के समर्थन में आ गई है। शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल को बीजेपी की साजिश का हिस्सा बताया।

उन्होंने कहा कि जब से सीएम केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी वजह से बीजेपी ने साजिश रची और स्वाति मालीवाल को सीएम के घर सुबह-सुबह भेजा। इसका इरादा था सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं।

आतिशी ने आगे कहा कि स्वाती मालीवाल 13 मई को बिना अपाइंटमेंट लिए सीएम आवास पहुंचीं, उनका इरादा था कि सीएम पर आरोप लगाए जाएं लेकिन वो उपलब्ध नहीं थे, इसलिए वो बच गए। इसलिए उन्होंने बिभव कुमार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज जो वीडियो सामने आया है, उसने उनके षड्यंत्र को बेनकाब कर दिया है। आतिशी ने स्वाति मालीवाल के सभी आरोपों को गलत करार दिया।

स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने X पोस्ट कर कहा कि दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सच कबूल लिया था लेकिन आज यू टर्न ले लिया।

उन्होंने X पोस्ट में कहा, “पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा।इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!”

आइए आपको बताते हैं इस मामले से जुड़ी दस बड़ी बातें

  1. आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सारे आरोप बिलकुल निराधार और झूठे हैं।
  2. आतिशी ने बताया कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और 13 मई की घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
  3. आतिशी ने बताया कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास के वेटिंग रूम से जोर जबरदस्ती कर सीएम आवास की मेन बिल्डिंग में पहुंच गईं। यहां उन्होंने सीएम से मिलने की जबरदस्ती की। तब सीएम रेजीडेंस के स्टॉफ ने बिभव कुमार को फोन किया, उन्होंने स्वाति मालीवाल को बताया कि आज सीएम उपलब्ध नहीं है, मिल नहीं पाएंगे।
  4. दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार शाम स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को क्राइम सीन रि-क्रिएट करने के लिए सीएम आवास लेकर पहुंची थी।
  5. इससे पहले दिल्ली पुलिस FSL की टीम भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर जांच के लिए पहुंची थी। FSL की टीम करीब एक घंटे सीएम आवास के अंदर रही।
  6. संजय सिंह के बयान पर आतिशी ने कहा कि उस समय उन्हें सिर्फ एक पक्ष की जानकारी थी। अब उन्हें बिभव कुमार का भी पक्ष पता चला है। ये वीडियो भी सामने आया है, जो साफ-साफ बता रहा है कि स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं।
  7. शुक्रवार दोपहर वीडियो सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, “इसे लगता है कि वह इस अपराध को अंजाम देने के बाद अपने लोगों से ट्वीट कराके और संदर्भहीन वीडियो साझा करके खुद को बचा लेगा। कोई किसी की पिटाई का वीडियो बनाता है भला? आवास के अंदर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सच सबके सामने आ जाएगा।”