Swati Maliwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के पंजाब की आप सरकार में उथल-पुथल की खबरों के बीच, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पंजाब सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने यह तक कह दिया कि कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है। इस दौरान उन्होंने विभव कुमार का नाम लेकर भी पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा। पिछले साल स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर दिल्ली के सीएम आवास में उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

बता दें कि पहले स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पंजाब की सरकार को घेरा था, वहीं बाद में जब वे संसद पहुंचीं तो मीडिया से बातचीत करते हुए भी उन्होंने अपने एक्स पोस्ट के आरोप दोहराए। इतना ही नहीं, स्वाति मालीवाल ने यह भी पूछा है कि पंजाब की जनता ने अरविंद केजरीवाल को जनादेश दिया था लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों के लिए क्या किया?

आज की बड़ी खबरें

स्वाति मालीवाल ने पूछा- केजरीवाल ने पंजाब के लिए क्या किया?

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में राज्यसभा सांसज स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार का भी जिक्र किया और कहा कि वह केजरीवाल के गुंडे हैं और सीएम भगवंत मान ने उन्हें अपना निजी सलाहकार बनाकर रखा है। स्वाति मालीवाल ने यह भी सवाल उठाया कि क्या पंजाब से लूटा गया पैसा अब दिल्ली आ रहा है?

AAP छोड़ने के सवाल पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

आज दिल्ली में ही पंजाब के नेताओं की अहम बैठक

बता दें कि आज ही दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री और राज्य विधायकों और सासंदों की आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक हुई थी, जिसके बाद निकलकर यह आया कि पंजाब में आप सरकार जस की तस चलती रहेगी और सत्ता में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।

AAP को फिर नुकसान करवाएंगी स्वाति मालीवाल?

सीएम भगवंत मान ने दी बैठक की जानकारी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों से मुलाकात की है और हमने दिल्ली में चुनाव प्रचार में मेहनत की और केजरीवाल सभी को धन्यवाद देना चाहते थे। पंजाब में हमारी सरकार शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम कर रही है और हमें इसे और तेज करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स ये भी बता रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की समीक्षा के लिए, पंजाब से प्रचार करने आए नेताओं से फीडबैंक भी लिया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में इतना बड़ा नुकसान क्यों हुआ। स्वाति मालीवाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमारे जनसत्ता डॉट कॉम के इस लिंक पर क्लिक करें।