आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी को मायूस करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अगला संसदीय चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। सुषमा स्वराज के इस फैसले के चलते विरोधी खेमे में खुशी जरूर होगी। वहीं कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बीजेपी की सीनियर लीडर की तारीफ करते हुए एक ट्ववीट किया था। जिसका जवाब अब सुषमा स्वराज ने दे दिया है। जिस पर ट्विटर यूजर्स ठहाके लगा रहे हैं। थरूर के ट्ववीट का जवाब देते हुए सुषमा ने शरूर के शब्‍दों के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देते हुए तंज भी कस दिया। उन्‍होंने लिखा है कि ”मुझे आशा है कि हम दोनों अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे।” दरअसल भाजपा केंद्र की सत्‍ता में है और कांग्रेस विपक्ष में। इसी को लेकर सुषमा ने थरूर के ट्वीट पर तंज भरे लहजे में यह जवाब दिया।

विदेश मंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे भी ले रहे हैं। ट्विटर यूजर्स थरूर की इंग्लिश का भी मजाक बना रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि कांग्रेस अगले 15 साल तक को सत्ता में नहीं आएगी।

फोटो सोर्स : Twitter

सुषमा स्वराज का यह जवाब कांग्रेस नेता थरूर के माफी वाले ट्ववीट के बाद आया है। थरूर ने ट्ववीट किया था कि, ‘हमारे सभी राजनैतिक मतभेदों के बावजूद, मुझे दुख है सुषमा स्‍वराज संसद छोड़ देंगी। आउटलुक इंडिया के सोशल मीडिया अवार्ड्स की ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष के तौर पर मुझे उनकी ट्विप्‍लोमेसी का सम्‍मान कर खुशी हुई। संसद की विदेश मामलों की समिति के सदस्‍य के तौर पर हैं, मैंने उन्‍हें सदैव गरिमापूर्ण विदेश मंत्री पाया है।’

बता दें कि, मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सुषमा स्वराज ने वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा मंगलवार (20 नवंबर) को कर दी थी। चुनाव न लड़ने का ऐलान करते समय उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा फैसला है।’ इस बात की घोषणा उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में की थी। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य बीते कई माह से काफी खराब चल रहा है। सुषमा स्वराज मधुमेह से भी पीड़ित हैं। वर्ष 2016 के दिसंबर महीने में दिल्ली स्थित एम्स में उनका गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था। उन्हें यह गुर्दा किसी अनजान व्यक्ति ने दिया था। इससे पहले उन्हें डायलिसिस पर भी रखा गया था।