ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाले पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे की मांग को पार्टी ने आज सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दो मुख्यमंत्री का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि इन्होंने कोई गलती नहीं की और कोई इस्तीफा नहीं होगा।
पार्टी के नेताओं को इन मुद्दों पर कांग्रेस के ‘‘दुष्प्रचार’’ अभियान का सक्रियता के साथ पर्दाफाश करने को कहा गया है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सांसदों को सरकार के कार्यो पर गर्व होना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से कहा कि पार्टी के नेतृत्व में शासित सभी राज्यों में ईमानदारी से अच्छा काम हो रहा है और ‘हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।’’
भाजपा की ओर से इन मुद्दों पर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी हमले का सामना करने वाले वाले वरिष्ठ नेताओं का पुरजोर बचाव ऐसे समय में किया गया है जब विपक्षी दल ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे और व्यापमं घोटाले के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने जाने की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मुख्यतार अब्बास नकवी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय दल की 45 मिनट चली बैठक के दौरान सुषमा स्वराज ने भाजपा सांसदों को बताया कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को मदद की कोई पेशकश नहीं की।