बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या के केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत का परिवार उनकी खुदकुशी के लिए रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहरा रहा है। राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया को ”हत्यारिन’ भी कहा है। उनके पिता का कहना है कि रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे की हत्यारी है। इन सभी बातों को लेकर पहली बार रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रिया ने ‘इंडिया टुडे’ न्यूज़ चैनल को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होने खुद को निर्दोष बताया है। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा “मेरा कसूर बस इतना है कि मैंने सुशांत से प्यार किया, किसी भी जांच एजेंसी को मुझसे सवाल पूछने दो, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है’ आखिरकार रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ दी, बहुत बड़ा इंटरव्यू आज तक पर देखिये।” इसके अलावा राजदीप ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा “यह इंटरव्यू दो घंटे का है। उनसे सब कुछ पूछा गया है। तो इसे पूरा देखें और जांच एजेंसियों को फैसला करने दे कि कौन दोषी है और कौन नहीं, टीवी चैनलों को नहीं।”
इस इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को लाइफ किंग साइज जीना पसंद था। रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया कि 2013 में उनके साथ कुछ हुआ था, जब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीज़ें शुरू हुई थीं। तब वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया था।
बता दें सुशांत के पिता के अधिवक्ता विकास सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत को प्रतिबंधित ड्रग्स दिए जाने की आशंका जताई थी। अधिवक्ता ने कहा-ऐसा लगता है कि रिया ने सुशांत को बिना उनकी जानकारी के प्रतिबंधित ड्रग्स दिया ताकि उनके दिमाग को नियंत्रित करके उनके साथ मनमानी कर सकें।
बुधवार को, द नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टैंस) एक्ट के सेक्शन 20, 22, 27 और 29 के तहत दिल्ली में मामला दर्ज किया है। NCB ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।