Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ है। एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए टेकऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। इसमें कुल 242 लोग सवार थे। वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया।
लंदन जाने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक बाहर मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में आग लग गई। जिससे शहर के ऊपर घने काले धुएं का गुबार छा गया।
घटना के वीडियो में विमान को इमारतों के पीछे दुर्घटनाग्रस्त होते और आग का गोला बनते हुए दिखाया गया। लंदन के गैटविक हवाई अड्डे की यात्रा कर रहे AI-171 ने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क खोने से कुछ क्षण पहले MAYDAY कॉल जारी की थी। अधिकारी अभी भी हताहतों का आकलन कर रहे हैं और कारण की जांच कर रहे हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें, जिन्हें जानना बेहद जरूरी
वहीं, अहमदाबाद विमान हादसे में एक चमत्कारी घटना सामने आई है, जहां सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहा एक यात्री जिंदा बचा है। इस यात्री को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार है।
रमेश विश्वास ने आजतक से कहा कि हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थीं। मुझे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। मुझे भरोसा नहीं होता कि मैं जीवित हूं, ये किसी करिश्मे से कम नहीं है।
एक चश्मदीद, जयेश पटेल ने बताया कि जब उन्होंने तेज आवाज सुनी और धुआं उठता देखा, तब वह लगभग 500-600 मीटर की दूरी पर थे। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था। हजारों लोग सड़क पर आ गए।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हम निष्पक्ष और गहन जांच करने जा रहे हैं, और पता लगाएंगे कि यह घटना क्यों हुई। हमें अभी भी संख्या का पता लगाना है। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि (भाजपा नेता) विजय रूपाणी भी वहां मौजूद थे, साथ ही अन्य नागरिक भी थे। मैं इस दुखद और भयावह घटना से पूरी तरह हिल गया हूं। मैं अभी भी सदमे की स्थिति में हूं। प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया और मुझे घटनास्थल पर आने के लिए कहा। इस समय, मैं केवल यात्रियों और उनके परिवारों के बारे में सोच सकता हूं। कई एजेंसियां बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। मैं अभी संख्याओं के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। वहीं, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची एक महिला ने कहा कि उसका बेटा हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूद गया। पढ़ें…पूरी खबर।