पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 6 दिनों में 5 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। तेल के दाम बढ़ने को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है और कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बढ़ते तेलों के दाम को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने बयान को शेयर करते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
दरअसल नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई थी। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहतें हैं कि, “मेरे पीएम बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। विपक्ष बोल रहा है कि मोदी नसीब वाला है। अगर मोदी के नसीब से ही आपकी जेब में कुछ रुपए बचते हैं तो इससे अच्छा और क्या होगा?”
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी के इसी वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा और ट्वीट कर लिखा कि, “पूरी ताकत से ही बताएंगे- 8 साल में डीज़ल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फ़िर 6 दिन में ही पेट्रोल-डीजल पर ₹3.75/L की लूट? अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?”
बता दें कि 27 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 50 पैसों की बढ़ोतरी की है। पिछले 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 5 बार बढ़ाए जा चुके हैं। पिछले 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 3 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 4 नवंबर के बाद सीधे 21 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।”
बता दें की पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर सरकार के कई नेता कह चुके हैं कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से भी तेल के दाम बढ़ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में भी कहा था कि रूस – यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई बढ़ सकती है।