ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही बीजेपी लगातार देश में तिरंगा यात्रा निकाल माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस भी सवाल उठा रही है। देश की सबसे पुरानी पार्टी का तर्क है कि जब पराक्रम देश की सेना ने दिखाया है तो इसका क्रेडिट एक पार्टी या सरकार क्यों ले रही है। अब इस बीच कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा दावा भी किया गया है। कांग्रेस ने जोर देकर कहा है कि यूपीए काल में भी 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।
कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बताया?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को पुंछ के भट्टल सेक्टर में की गई थी। दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक शारदा सेक्टर में 30 अगस्त को हुई थी। तीसरी 6 जनवरी 2013 को की गई थी, वहीं चौथी 27 जुलाई, 2013 को हुई थी। पांचवीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस का कहना है कि वो अगस्त 2013 में की गई थी, वहीं छठी 14 जनवरी 2014 को नीलम घाटी में हुई।
कांग्रेस का जोर देकर कहना है कि उस समय भी सेना ने अपना पराक्रम दिखाया था, लेकिन कभी भी इसे पीआर एक्टिविटी के रूप में नहीं दिखाया गया, कभी भी इसका इस तरह से प्रचार नहीं किया गया। लेकिन बीजेपी ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेने का काम किया है, पार्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही कांग्रेस को घेरने का काम किया। बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। इसी से पता चलता है कि कांग्रेस कितनी भ्रष्ट है, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े नंबरों को लेकर भी स्पष्टता नहीं है।
बीजेपी ने दावों पर क्या कहा?
बीजेपी ने तो यहां तक कहा है कि डीजीएमओ ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि यूपीए काल में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। ऐसे में कांग्रेस को झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। अब यहां पर समझने की जरूरत है कि कांग्रेस लगातार बीजेपी को इसलिए घेर रही है क्योंकि अब उनके खुद के दिग्गज नेत भी खुलकर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहे हैं। यहां भी शशि थरूर तो इस समय उस सर्वदलीय सांसदों की डेलिगेशन का हिस्सा हैं जो पाकिस्तान को अलग-अलग देशों में एक्सपोज कर रही है।
ये भी पढ़ें- बहुत भावुक हो गए थे प्रधानमंत्री