कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि मैं और मेरी पार्टी पीएम मोदी के साथ हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने ढाई साल में पहली कदम उठाया है, जो प्रधानमंत्री के लायक है। मेरा उनको पूरा समर्थन है। पूरा हिंदुस्तान, कांग्रेस पार्टी साथ है और साथ में खड़ा है।’ बता दें, गुरुवार को डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि भारतीय सेना ने एलओसी पार करके पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने भारतीय डीजीएमओ के इस दावे का खंडन किया है।
जानें, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने क्या कहा
बता दें, गुरुवार को भारत के डीजीएमओ ले. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है। डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। जीएमओ ने बताया, ‘ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे। वे कश्मीर में घुसकर भारत के कई अन्य शहरों में हमला करना चाहते थे। इन ऑपरेशन को रोक दिया गया है क्योंकि इनका उद्देश्य आतंकियों को मार गिराना था। मैंने पाकिस्तानी डीजीएमसी को फोन करके अपनी चिंता साझा की और कल रात किे सर्जिकल हमले की भी जानकारी दी।’
वीडियो में देखें राहुल गांधी ने क्या कहा-
#WATCH Rahul Gandhi: "I thank PM for taking this action. My party & I stand with him in this" on #SurgicalStrike conducted by Indian army pic.twitter.com/L7kSlg0lEk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2016
My party and I stand with PM Narendra Modi. What he has done is right: Congress VP Rahul Gandhi on #SurgicalStrike conducted by Indian army
— ANI (@ANI) September 30, 2016
हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे का खंडन किया। पाकिस्तान ने कहा कि सीमा पर हुई फायरिंग में उनके दो जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान ने भारत की ‘बिना उकसावे के की गई गोलीबारी’ को लेकर भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को समन किया था। पाकिस्तान ने कहा कि गोलीबारी में उसके दो जवान मारे गए।
Read Also: पंजाब: सीमावर्ती गांवों में 1965 और 1971 के युद्ध जैसे हालात, गांवों में रह गए हैं केवल मर्द