अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के बड़े और ऐतिहासिक फैसले को लेकर अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। सभी नेताओं, धार्मिक गुरुओं और अन्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने के लिए कहा है। मामले से जुड़े इकबाल अंसारी ने कहा कि उन्हें फैसला मंजूर है और सरकार अयोध्या में जमीन दी जाए। सभी पक्षों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मामले में सुब्रमण्यन स्वामी, नितिन गडकरी, जफरयाब जिलानी और त्रिलोकी नाथ पांडेय ने भी प्रतिक्रिया दी है।
‘हम फैसले से संतुष्ट नहीं, अपील करेंगे’: मुस्लिम पक्ष के जफरयाब जिलानी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और इसके कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपील करेंगे। उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के साथ ही शांति बनाए रखने की भी अपील की, उनके बयान को असदुद्दीन ओवैसी ने शेयर किया है।
Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict Today Live Updates: राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद- अयोध्या के जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला चंद घंटों में, जानें देश में कहां-क्या हलचल?
संजय राउत बोले- पहले मंदिर, फिर सरकारः शिवसेना की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक संजय राउत ने कहा, ‘पहले बनेगा मंदिर, फिर बनेगी सरकार’, बता दें कि राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है।
सुब्रमण्यन स्वामी ने भी दिया बयानः बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि राम मंदिर पुनर्निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। ‘जय श्री राम’। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस फैसले के प्रति संतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए।

