सबको न्याय दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट खतरे में। नहीं समझे आप, पिछले हफ्ते एक धमकी भरे ईमेल से तहलका मच गया है। इस ई-मेल में सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है।

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मानें तो इस धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट और उसके चारों तरफ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उस ई-मेल आईडी की पुष्टि की कोशिशें जारी है, जिसके जरिए मेल मिला था।

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के ही जस्टिस दीपक मिश्र को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी। जस्टिस मिश्र 1993 के सिलसिलेवार मुंबई बम ब्लास्ट केस पर आखिरी फैसला सुनाने वाले पैनल के सदस्य थे।

पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की सुरक्षा इंतजामों की दिल्ली पुलिस ने समीक्षा की थी। जस्टिस मिश्रा को बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है। साथ ही उनके निवास पर अर्ध सैनिक बलों के कमांडों भी तैनात किए गए है।