कोरोनावायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई जारी है। इस दौरान सोमवार को दो ऐसे वाकये हुए, जिसके कारण कोर्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाई। एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस केएम जोसेफ ने अपना ऑक्सीजन लेवल चेक किया। इस दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने उनसे एक सवाल पूछा और फिर दोनों हंसने लगे। वहीं, एक महिला वकील फेशियल लगाए हुए ही अपने लैपटॉप के सामने आ गईं।

एनडीटीवी के मुताबिक, जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच वर्चुअल सुनवाई कर रही थी। इस दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने जस्टिस जोसेफ की अंगुली पर ऑक्सीमीटर लगा देखा। इस पर उन्होंने पूछा कि ब्रदर व्हाट इज द रीडिंग (भाई रीडिंग क्या है)? इस पर जस्टिस जोसेफ मुस्कुराते हुए बोले, सब ठीक है। रीडिंग 96 है। फिर दोनों हंस पड़े। बता दें कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इससे पहले भी वर्चुअल सुनवाई के दौरान अपने अनुभव साझा कर चुके हैं।

उन्होंने बताया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए वह जो भी आदेश देते हैं उसे खुद ही लैपटॉप पर टाइप करते हैं। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि वह कोर्ट मास्टर को आदेश देने के बजाय खुद लैपटॉप पर आदेश लिखते हैं, क्योंकि ये डिक्टेशन देने के मुकाबले ज्यादा आसान, सरल और सहज होता है। लैपटॉप पर अपना खुद का आदेश टाइप करना बहुत अच्छा है, क्योंकि यह आदेश बहुत सटीक हो जाता है।

आज तक के मुताबिक, एक अन्य मामले में पूरी कोर्ट तब हंसी नहीं रोक पाई, जब एक महिला वकील फेशियल लगाए हुए ही अपने लैपटॉप के सामने आ गईं। तभी उनके मैटर का नंबर सुनवाई के लिए आ गया। महिला वकील को कोर्ट के सामने इस रूप में देख कर बाकी वकील हंस पड़े और जज मुस्कुरा कर रह गए। इस पर महिला वकील थोड़ा सा झेंप गईं।

बता दें कि पल्स ऑक्सीमीटर एक छोटी डिवाइस होती है। इसमें एक क्लिप लगी होती है, जो शरीर के किसी हिस्से जैसे अंगुली, पैर के अंगूठे या कान के निचले भाग में लगाई जाती है। वैसे यह सबसे ज्यादा अंगुली पर लगाई जाती है। इसका इस्तेमाल खून में ऑक्सीजन का लेवल मापने के लिए किया जाता है। इससे यह पता चलता है कि किसी का दिल कितनी कुशलता से पंप कर रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादातर स्वस्थ लोगों में लगभग 95 से 98 फीसदी तक ऑक्सीजन की रीडिंग आती है। कोविड -19 महामारी के बीच ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल आम हो गया है,  क्योंकि अत्यधिक संक्रामक कोरोनावायरस खून में ऑक्सीजन के स्तर को प्रभावित कर सकता है।