सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्केण्डेय काटजू ने वीर सावरकर की जयंती मनाए जाने पर निशाना साधा है। काटजू ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि कुछ लोग सावरकर की तारीफ कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वह एक बेशर्म ब्रिटिश एजेंट था, जिसने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाई और ब्रिटिश साम्राज्य की बांटो और राज करो की नीति को आगे बढ़ाया। काटजू ने इस ट्वीट के साथ अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया, जिसमें उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया के पीछे की वजह बताई।
काटजू ने ब्लॉग में कहा, “कई लोग सावरकर को महान स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं, लेकिन उनके बारे में असलियत क्या थी? सच्चाई यह है कि ब्रिटिश राज के दौरान ब्रिटिश ताकतों ने कई राष्ट्रवादियों को गिरफ्तार कर लंबी सजाएं दे दीं। जेल में ब्रिटिश उन्हें प्रस्ताव देते कि या तो हमारे साथ मिल जाओ, जिस पर हम तुम्हें आजाद कर देंगे या फिर पूरी जिंदगी जेल में ही सड़ते रहो।”
काटजू ने आरोप लगाया कि सावरकर समेत कई अन्य ब्रिटिशों के साथी बन गए। उन्होंने कहा कि सावरकर सिर्फ 1910 तक ही राष्ट्रवादी थे, जब वे गिरफ्तार हुए थे और उन्हें दो उम्रकैद की सजाएं हुईं। काटजू ने कहा, “जेल में 10 साल की सजा काटने के बाद ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें साथ मिल जाने का प्रस्ताव दिया, जिसे सावरकर ने मान लिया। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने हिंदू संप्रादायिकता अपना ली और ब्रिटिश एजेंट बन गए, जो कि ब्रिटेन की बांटों और राज करो की नीति आगे बढ़ा रहे थे।”
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने कहा कि जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था तब सावरकर राजनीति के हिंदुत्वीकरण की बात कह रहे थे और युद्ध में ब्रिटेन का साथ देने के लिए हिंदुओं को मिलिट्री ट्रेनिंग देने की मांग उठा रहे थे। इसके अलावा जब कांग्रेस ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया तो सावरकर ने उसकी आलोचना की और हिंदुओं से ब्रिटिश सरकार की अवहेलना न करने की अपील की। सावरकर ने हिंदुओं से अपील की थी कि वे सेना में अपना नाम लिखवाएं और युद्ध की कलाएं सीखें, लेकिन यह अपील सिर्फ हिंदुओं को ध्यान में रखते हुए की गई थीं।
Coronavirus India Tracker LIVE Updates
काटजू ने पूछा, “क्या ऐसे आदमी को स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर सम्मान दिया जा सकता है?” उन्होंने आगे कहा, “देश के असली वीर थे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सूर्य सेन, बिस्मिल, अशफाकुल्ला, राजगुरु, खुदीराम बोस जो कि ब्रिटिश ताकतों द्वारा फांसी पर चढ़ा दिए गए। सावरकर के बारे में ऐसा क्या वीर था?”