सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अहम फैसला सुनाया है। अब चंडीगढ़ के नए आम आदमी पार्टी (AAP) मेयर कुलदीप कुमार होंगे। इसके साथ ही पहले रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस दिया गया है।

जब पहले चुनाव हुए थे तब रिटर्निंग अधिकारी ने 8 वोट अमान्य घोषित कर दिए थे। इन सभी को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी मत पत्रों को आज मंगाया था और जांच करने के बाद कहा कि जिन 8 मतपत्रों को रद्द किया गया था, उसमें आम आदमी पार्टी को वोट मिले थे और वह सही थे।

AAP ने बीजेपी पर साधा निशाना

फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि बीजेपी बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि छोटे से मेयर चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने बेईमानी की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी और पीठासीन अधिकारी की बेईमानी उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।”

कुलदीप कुमार ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह चंडीगढ़ के लोगों और इंडिया गठबंधन की जीत है। इससे पता चलता है कि भाजपा अपराजेय नहीं है और अगर हम एकजुट रहें तो हम उन्हें हरा सकते है।”

केजरीवाल बोले- गरीब घर का लड़का जीत गया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।”

चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लकी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 मतपत्रों को वैध घोषित करने का निर्देश देना हमारे लिए एक स्पष्ट जीत है। हम बेहद आभारी हैं कि हम सभी के साथ न्याय हुआ। जब यह कुकृत्य हुआ, तो यह एक ऐसी स्थिति थी जहां चंडीगढ़ के लोगों को एक अंधेरे कमरे में धकेल दिया गया था और सुप्रीम कोर्ट हमारे लिए वह मोमबत्ती बन गया, वह रोशनी बना जिसकी हम सभी को जरूरत थी। ये आठ वोट हमारे उम्मीदवार के पक्ष में थे।”