टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने जिस तरह देश का मान बढ़ाया, उनका स्वागत भी उसी अंदाज में देखने को मिला। खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर चर्चा करते हुए दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा भी बताया। पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर सुनील गावस्कर, खिलाड़ियों की उपलब्धि को लेकर समाचार चैनल आजतक के कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ चर्चा कर रहे थे।

सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों ने जो कर दिखाया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से उत्साहित है। जो खिलाड़ी पदक नहीं भी जीत पाए हैं वो दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने महिला हॉकी टीम का जिक्र करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को बतला दिया है कि हम में भी काबिलियत है।

जब उनसे ओलंपिक के उस ऐतिहासिक पल का जिक्र किया जब भारत ने गोल्डन पदक पर कब्जा किया था वह भावुक हो गए। एंकर अंजना ने पूछा कि ऐसे किस्से सुनाई दे रहे हैं कि जब भारत ने सोने का खिताब जीता तो आप डांस करने लगे थे। इस बात पर भी वह मुस्कुराए लेकिन पल को याद करते ही उनकी भावनाएं आंखों के माध्यम से बाहर छलक आईं। उन्होंने कहा कि भारत पदक जीता है तो जो खुशी होती है, उसको बयां करना मुश्किल है।

इस दौरान उन्होंने साल 2004 का किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम करीब 10-12 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही थी। तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बैट पर संदेश लिख सौरभ गांगुली को भेजा था, जोकि पूरी टीम के लिए था। इस संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा था कि सिर्फ खेलें ही नहीं बल्कि दिल भी जीतें। सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम ने उस दौरे पर ऐसा ही प्रदर्शन भी किया था। हमारी टीम ने सीरीज भी जीती थी और सबकी दिल भी जीता था।

सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं भावुक बहुत कम होता है लेकिन जिस तरह से भारत ने स्वर्ण जीता है, यह भारतीय खेलों के लिए स्वर्णिंम पल है। उन्होंने कहा कि कुछ सालों पहले अभिनव बिंद्रा ने एक बीज बोया था आज वह बड़ा हो रहा है और आने वाले समय में हमें और भी पदक और उपलब्धियों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।