अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को आड़े हाथ लेते हुए एक तरह से सपाट लहजे में धमकी भी दी है। नवजोत का कहना है कि वो उन्हें बर्बाद किए बगैर चैन नहीं लेने जा रहे।
दरअसल, सुखबीर ने नवजोत सिद्धू को मिसगाइडेड मिसाइल बताकर तंज कसा था। अकाली नेता ने कहा कि सिद्धू अनियंत्रित मिसाइल है जो किधर भी जा सकती है। यहां तक कि वो खुद को भी निशाना बना सकते हैं। पंजाब को ऐसे शख्स की जरूरत नहीं है जो अभिनय में माहिर हो। सूबे को ऐसा नेता चाहिए जो विकास के बारे में सोच सके। ध्यान रहे कि सिद्धू पहले बीजेपी में थे और अकाली के साथ पार्टी का गठजोड़ था, लेकिन फिर उन्होंने बीजेपी से किनारा कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
Guided and aimed at you to destroy your corrupt businesses … Until your Sukh Vilas built on Punjab’s ruins is not turned into a Public School & Public Hospital to serve Punjab’s poor, I won’t relent !! https://t.co/WKXOmJKMoB
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 30, 2021
अब सिद्धू के निशाने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह चल रहे हैं। दोनों की तनातनी जगजाहिर हो चुकी है। यहां तक कि गांधी परिवार को उनके बीच सुलह कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। कभी सिद्धू नहीं मानते तो कुछ मामलों में अमरिंदर आलाकमान से अलग राय रखते हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
अकाली नेता के कटाक्ष पर सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि वो गाइडेड मिसाइल हैं, जिसके निशाने पर बादल परिवार है। उनका कहना था कि जब तक पंजाब को बर्बादी कर बने बादलों के सुख विलाओं को वो पब्लिक स्कूल और पब्लिक हॉस्पिटल में तब्दील नहीं करा देते तब तक उन्हें चैन नहीं मिलने वाला है।
गौरतलब है कि सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने ट्वीट कर दी। उन्होंने मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई। सूत्रों का कहना है कि पहले सिद्धू की प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात हुई। इसके बाद कांग्रेस में चल रहे विवाद पर राहुल से बातचीत की। हालांकि, इस बात की कोई खबर नहीं है कि मीटिंग का परिणाम क्या रहा। सिद्धू की नाराजगी दूर हुई या फिर वो पहले जैसे तेवर अख्तियार किए हैं।