लखीमपुर के पलिया थाने में एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि युवक का नाम शिवम गुप्ता है। आरोप के मुताबिक शख्स एसएचओ व थाना प्रभारी और गुंडों की मिलीभगत और अवैध वसूली की वजह से शिवम बेहद परेशान था। इसके चलते उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। युवक को आग में जलता देख उसकी तरफ पुलिसकर्मी बचाने के लिए दौड़े लेकिन तबतक वह 90 फीसदी से अधिक जल चुका था।

गंभीर हालत में युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक शिवम गुप्ता एक पलिया कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वह ट्रैक्सी ड्राइवर चलाकर अपना घर चलाता है। शिवम का आरोप है कि पलिया के कोतवाल, पुलकित साहनी और रिंकल गुप्ता लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे।

आरोप के मुताबिक पुलिसकर्मी शिवम से टैक्सी चलाने के बदले में हर महीने 2500 रुपए वसूली कर रहे थे। गाड़ी की किश्त और अवैध वसूली के चलते वो खर्च नहीं निकाल पा रहा था। इस तरह से तंग आकर शिवम ने बुधवार रात कोतवाली पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली।

आग लगाने की इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी मच गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक आग की लपटों से घिरा हुआ है और एक शख्स बोरे से आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि पीड़ित शिवम गुप्ता के आरोपों की जांच के लिए प्रशासन ने आदेश दिए हैं और क्षेत्र के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

लखीमपुर के पुलिस प्रमुख संजीव सुमन ने मामले को लेकर कहा कि हमने पीड़ित का बयान देखा है। उसके मुताबिक वो इलाके में एक ग्रामीण टैक्सी चलाता है। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उससे पैसे की वसूली को लेकर परेशान किया जा रहा था। पीड़ित ने अपने आरोप में कहा कि इसमें स्थानीय पुलिस भी शामिल हैं। ऐसे में इलाके के जांच के आदेश के अलावा एसएचओ को निलंबित किया जा रहा है।

इस मामले में पलिया विधानसभा के भाजपा विधायक हरिवंदर सिंह उर्फ रोमी साहनी के भतीजे पुलकित साहनी को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।