विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की लालू यादव से मुलाकात पर बीजेपी की तरफ से प्रहार किया गया है। बीजेपी के नेता रविशंंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने देश की आत्मा को बचाने के लिए वोट मांगा है, बहुत बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं। देश की आत्मा को बचाने के लिए वो लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में दोषी हैं।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आप किस तरह के रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज हैं, जो व्यक्ति दोषी है भ्रष्टाचार के मामले में, आप जाकर उससे मिलते हैं। वह व्यक्ति वोटर भी नहीं है। आप क्या देश की आत्मा की बात कर रहे हैं? यह गंभीर दिखावा है, आप कृपया करके देश की आत्मा की बात न करें। लालू यादव पर कई मामले हैं, आप उनसे जाकर मिलते हैं। जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के इस व्यवहार की हम निंदा करते हैं।
जदयू के सांसदों से मिले सीपी राधाकृष्णन
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को जदयू सांसदों से मुलाकात की। उनकी यह मीटिंग बिहार के नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार के आवास पर आयोजित की गई। मीटिंग के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “हर कोई सिर्फ देश में ही रुचि ले रहा है।”
उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी बीजद
ओडिशा की बीजू जनता पार्टी उपराष्ट्रपति पद चुनाव से दूरी बनाएगी। बीजद के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “बीजू जनता दल ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। बीजू जनता दल एनडीए और भारत, दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेगा। हमारा ध्यान ओडिशा और ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर केंद्रित है।”
यह भी पढ़ें: Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेंगे ओवैसी, कर दिया बड़ा ऐलान