Subramanian Swamy withdraw his plea: भारतीय जनता पार्टी के नेता (BJP Leader) सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) और अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के बीच गठजोड़ को खत्म करने की मांग वाली 2013 की अपनी याचिका (Plea) शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से वापस ले ली। स्वामी ने जस्टिस एम.आर.शाह और न्यायमूर्ति सी.टी. रविकुमार की पीठ को बताया, “मैं इसे वापस लेना चाहता हूं, यह जेट-एतिहाद का मामला है। अब न जेट है, न एतिहाद।” इसके बाद पीठ ने हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की, “हम नहीं जानते कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।”
Supreme Court ने दी याचिका वापस लेने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए उनकी याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने उन्हें जरूरत समझने पर नई याचिका दायर करने की स्वतंत्रता देते हुए कहा, “याचिकाकर्ता बाद के घटनाक्रमों को देखते हुए अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति चाहता है। याचिका वापस लिए जाने के कारण खारिज की जाती है।”
ये सौदा जनहित के खिलाफ थाः सुब्रमण्यम स्वामी
शीर्ष अदालत ने मामले में केंद्र, वाणिज्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी), औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और अन्य को नोटिस जारी किया था। स्वामी ने याचिका में कहा था कि यह सौदा जनहित के खिलाफ था क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों जैसे- आकाश और वायु क्षेत्र – का अपव्यय हुआ है। जेट एयरवेज ने 24 अप्रैल, 2013 को रणनीतिक गठबंधन के हिस्से के रूप में एतिहाद एयरवेज को लगभग 2,058 करोड़ रुपये में 24 प्रतिशत इक्विटी बेचने की योजना की घोषणा की थी, जिससे उनके वैश्विक नेटवर्क में एक बड़ा विस्तार होता।
सुब्रमण्यम स्वामी ने बोला था रॉबर्ट वॉड्रा पर हमला
इसके पहले 27 दिसंबर को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर हमला बोला था। उन्होंने ट्विटर पर राबर्ड वाड्रा पर हमला बोलते हुए लिखा है कि वाड्रा पर मुकदमा चलाना जरूरी है। उसके (रॉबर्ट वॉड्रा) लिए जेल ही सही जगह है। स्वामी ने बताया कि साल 2011 जब वो हार्वर्ड गए थे तब वाड्रा के गुंडों की एक टीम ने उनके निजामु्द्दीन आवास पर हमला कर तोड़-फोड़ की थी। स्वामी ने वाड्रा को कायर गुंडा बताया।