कल सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का आम बजट पेश किया। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने डीजल और पेट्रोल पर कृषि सेस लगाने की घोषणा की। आम बजट के अनुसार सरकार ने डीजल पर प्रति लीटर 4 रूपये कृषि सेस और पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रूपये कृषि सेस लगाया है। हालाँकि सरकार ने कहा है कि इससे लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन उनके अपने ही नेता इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाये जाने पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार पर तंज कसा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है। फोटो में दूसरे देशों से पेट्रोल के दामों की तुलना की गयी है।इस तस्वीर में स्वामी ने लिखा है कि राम के देश भारत में पेट्रोल के दाम 93 रुपये, सीता के देश नेपाल में पेट्रोल 53 रुपये प्रति लीटर और रावण के देश श्रीलंका में पेट्रोल 51 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दूँ कि दिल्ली में इन दिनों पेट्रोल के दाम 86 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं डीजल के दाम भी 76 रुपये हैं. मुंबई में इनकी कीमत और भी अधिक है।
हालाँकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस को बढ़ाने के साथ ही बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को कम कर दिया गया है। इसके कारण ग्राहकों पर कृषि सेस का कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर के जरिए अपनी ही सरकार पर हमला बोला हो। कुछ ही दिन पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए संसद निर्माण के लिए टाटा को कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर सवाल खड़े कर दिए थे। स्वामिन ने ट्वीट कर लिखा था कि “क्या किसी को पता है कि टाटा को नए संसद परिसर के निर्माण के लिए कैसे चुना गया था? क्या इसके लिए बोली लगी थी या 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की तरह जो पहले आया उसे ही दे दिया गया?