भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा, ‘राहुल गांधी जिस तरह के शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे जाहिर होता है या तो उन्होंने कोई शिक्षा हासिल नहीं की या फिर उन्हें अपने दिमाग का चेअकप कराना चाहिए।’ बता दें, स्वामी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की थी। केजरीवाल ने कहा था, ‘राहुल गांधी ने हमारे जवानों के लिए जो भी कहा है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। इस मामले में हम सब लोगों को एक साथ होना चाहिए। ऐसे शब्द(दलाली) राहुल गांधी को इस्तेमाल नहीं करने चाहिए थे। यह समय हमारे लिए एकजुट रहने और आर्मी के साथ खड़े रहने का है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए बोला था कि पीएम मोदी जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं।

वीडियो में देखें- राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। गांधी ने कहा था, ‘जो हमारे जवान हैं जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू और कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किये हैं, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है।’

Read Also: नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की विवादित टिप्‍पणी- जवानों के ‘खून की दलाली’ कर रहे हैं प्रधानमंत्री