भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी किसी न किसी मुद्दे को लेकर आलाकमान पर निशाना साधते रहे हैं। महंगाई से लेकर नीतियों तक पर मोदी सरकार को घेरने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने अब गृह मंत्री अमित शाह के सलाहकार को फर्जी ‘ब्राह्मण’ बताया है और कहा है कि असली ब्राह्मण को कभी धोखा न दें।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा, “असली ब्राह्मण को कभी धोखा न दें। मैं अमित शाह के सलाहकार गुरुमूर्ति जैसे ‘फर्जी ब्राह्मणों’ की बात नहीं कर रहा हूं। सच्चा ब्राह्मण ज्ञानी त्यागी और साहसी होता है। स्वामी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “आप पर गर्व है सर। आप हम ब्राह्मणों के लिए एक आदर्श हैं।” इसके जवाब में भाजपा सांसद ने लिखा, “ब्राह्मणों का अर्थ है कि हमारे अंदर वो आवश्यक गुण हों, पैदाइशी ब्राह्मण जैसी कोई चीज नहीं है।”
एक यूजर ने पूछा, “सर, सारी कार्रवाई अगले चुनाव के करीब क्यों हो रही है। यह केस तो आपने बहुत पहले ही शुरू कर दिया था, फिर अब तक किस चीज ने कार्रवाई से रोक रखा है?” इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “मोदी ने इसे पहले शकुनि की वजह से और अब दुशासन की वजह से रोक दिया।” हालांकि, स्वामी ने इसका खुलासा नहीं किया कि शकुनि और दुशासन कौन हैं।
बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तीन बार पूछताछ की है। यह मामला पहले, सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज करवाया था। दूसरी तरफ, ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा सांसद को उम्मीद है कि गांधी परिवार इस मामले में दोषी साबित होगा। दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पास अब एक ही विकल्प है कि वो देश छोड़कर चले जाएं। स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। उन्होंने कहा कि इसका सारा सबूत उन्होंने दे दिया है जब राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे। भाजपा सांसद ने कहा कि तब राहुल गांधी ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया था।