पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच हुई तनातनी के बाद अब भारतीय वायु सेना ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए खुलासा किया है कि पाकिस्तान की AMRAAM मिसाइल को सुखोई Su-30 ने उड़ा दिया था। वायुसेना ने बताया 27 फरवरी, 2019 की सुबह भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर था। जब यह देखा गया पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा की तरफ आ रहे हैं तो उनका मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त लड़ाकू विमानों को भेजा गया।
वायुसेना ने बताया “हमारे जमीनी ठिकानों पर हमला करने की कोशिश में, पाकिस्तानी वायुसेना के विमान प्रभावी ढंग से लगे हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। पाक वायुसेना का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना की तरफ से मिराज 2000, सुखोई 30, मिग 21 बाइसन का इस्तेमाल किया गया।” वायुसेना ने आगे बताया “भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को जल्दबाजी में वापस जाने के लिए मजबूर किया गया, इस दौरान जल्दीबाजी में उन्होंने टारगेट से बहुत दूर मिसाइल गिरा दी। इस संबंध में भारत के पास पुख्ता सबूत हैं। भारतीय सीमा में AMRAAM मिसाइल के मिले टुकड़ों से ये साफ है कि पाकिस्तान ने एफ 16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।”
एसयू -30 विमान ने पाकिस्तान द्वारा लांच की गई AMRAAM मिसाइल को मार गिराया। मिसाइल के कुछ टुकड़े जा कर जम्मू और कश्मीर के राजौरी के पूर्व क्षेत्र में गिर जिससे कुछ नागरिक घायल हो गए। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भारतीय वायुसेना द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने भारत का एक एसयू -30 विमान मार गिराया है। इस पर भारतीय वायुसेना का कहना है “मिशन पर गए सभी एसयू -30 विमान सुरक्षित वापस आए थे। पाकिस्तान का दावा गलत है। पाकिस्तान ऐसा बोलकर अपने विमान के नुकसान को कवर अप करना चाहता है।” भारत ने इस बात के साबुत भी दिए हैं कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर हमला करने और निशाना बनाने के लिए F-16s का इस्तेमाल किया था।