दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के B787-800 विमान में अचानक लगे तेज झटकों से सात यात्री घायल हो गए हैं। मामला मंगलवार (16 मई) का है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विमान में अचानक लगे झटकों से कुछ यात्रियों को चोट लगी थी लेकिन अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

यात्रियों को मामूली चोट

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उड़ान के दौरान सात यात्रियों को मामूली चोट लगी है, केबिन क्रू ने यात्रियों में शामिल एक डॉक्टर और एक नर्स की मदद से ऑनबोर्ड प्राथमिक उपचार किट का इस्तेमाल कर प्राथमिक उपचार कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि सिडनी में एयर इंडिया के हवाई अड्डे के प्रबंधक ने आगमन पर चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता ली है।

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि  16 मई 2023 को दिल्ली से सिडनी जा रहे विमान में अचानक लगे तेज झटकों के बाद यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा..लेकिन उड़ान ने सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग की थी। इसके बाद यात्रियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई. हालांकि, किसी को एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी।

यात्रियों को विमान में ही प्राथिमिक उपचार दे गया था। इसके बाद सिडनी एयरपोर्ट पर भी इलाज की व्यवस्था की गयी थी लेकिन सिर्फ तीन यात्रियों ने इलाज लिया था।

इस बीच इस महीने की शुरुआत में एक बिच्छू ने एक यात्री को डंक मार दिया था। एयर इंडिया का विमान नागपुर से मुंबई जा रहा था। इसके अलावा भी कई ऐसे उदाहरण हैं जब विमान पर जीवित पक्षी और चूहे पाए गए हैं।