BJP on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार (16 दिसंबर, 2022) को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan Minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) से की है। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि राहुल गांधी, बिलावल भुट्टो की तरह से बात करते हैं। दोनों के निशाने पर पीएम मोदी हैं। ध्यान रहे कि हाल ही में बिलावल ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर खासा हमला बोला है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने किया ट्वीट
वहीं, राहुल गांधी ने भी आज तवांग झड़प को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि चीन युद्ध के लिए तैयार हो रहा है पर हमारी सरकार सोई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में राहुल को बिलावल जैसा बताया। उन्होंने कहा, “बिलावल भुट्टो जरदारी और राहुल गांधी के बीच एक समानता है। दोनों हकदार वंशवादी, अक्खड़ और गुस्सैल हैं, एक ही भाषा बोलते हैं और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए समान शब्दों और मुहावरों का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें क्या बांधता है? शायद भारत के लिए उनकी नफरत, जो बढ़ रही है …”
बिलावल ने पीएम मोदी को लेकर दिया बयान
बिलावल ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती है, बल्कि उनके हत्यारे के सिद्धांतों में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका की निंदा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी तत्वों को पड़ोसी देश से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी तत्व सक्रिय रूप से बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान पर हमला
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिन पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि आतंकवाद का एपिसेंटर अब भी बेहद सक्रिय है।
विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए बार-बार कई देशों से सलाह मिलती है। लेकिन वह बाज नहीं आता। भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए उसने डोजियर बनाया है। इसके जरिये वो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अफवाह फैलाता है।