केरल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को भी कुछ उपद्रवियों ने चलती हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके। इस घटना के कारण ट्रेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। तीन दिन पहले नार्थ कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव किया गया था। वहीं अब कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।
ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वटकारा के पास शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में ट्रेन की C-8 बोगी की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने कहा, “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कांच बाहर से टूट गया।”
बता दें कि कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं आई थी। लेकिन दोनों ट्रेनों के AC डिब्बों की खिड़कियों के शीशे टूटे थे।
रविवार शाम कन्नूर दक्षिण और वलपट्टनम के बीच मेंगलुरु-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नेत्रावती एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। दोनों ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं 20 मिनट के अंतराल में हुई थी।
ट्रेन पर पथराव की 4 घटनाएं सामने आ चुकी है
बता दें कि 2 अप्रैल को भी कन्नूर में ट्रेन के अंदर आग लगाने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय शाहरुख सैफी को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। बता दें कि पिछले 3 महीने के अंदर केरल में ट्रेन पर पथराव की 4 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे सुरक्षा को लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।
पिछले 1 साल में वंदे भारत पर पत्थर बाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 26 जुलाई को बताया कि इन मामलों में 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।