Foreign Exchange Reserves: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों का हवाला देते हुए स्वामी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2021 से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि ये केवल कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सकती है।
स्वामी पहले भी मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर सवाल उठा चुके हैं। हालिया समय में भाजपा नेता बेहद आक्रामक रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर वे पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। इसके पहले, स्वामी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। भाजपा नेता ने कहा था कि पीएम मोदी मंत्री प्रह्लाद पटेल की फाइल पर साइन क्यों नहीं करते हैं।
उनका दावा था कि पीएम मोदी के डेस्क पर ये फाइल चार सालों से पड़ी है। साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने बिना किसी कारण प्रह्लाद पटेल का मंत्रालय बदल दिया और डोभाल ने टैपिंग के लिए उनकी पत्नी के फोन में पेगासस डाल दिया। स्वामी भाजपा और पीएम मोदी पर किसी न किसी बहाने निशाना साधते रहे हैं। हालांकि, भाजपा की तरफ से स्वामी के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
चार सप्ताह बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो देशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर से भारतीय बाजार का रूख किया है, जिसके बाद 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.4 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। इसके पहले लगातार चार सप्ताह तक इसमें कमी देखी गई थी।
आरबीआई के आंकड़े के मुताबिक, 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 573.875 अरब डॉलर था। वहीं, 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 7.541 अरब डॉलर की कमी आई थी। इसके अलावा, 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 571.5 अरब डॉलर था।