बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या के केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में एक नया मोड़ आया है। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने का केस दर्ज कराया है। इसके अलावा शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत पर देश द्रोह का केस दर्ज़ करने की मांग की है।
यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस के तहत दर्ज कराई गई है। रिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका ने सुशांत के पास डॉ तरुण कुमार का लिखा एक दवाई का पर्चा भेजा था। उस प्रिस्क्रिप्शन में उन दवाओं का जिक्र था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत आती है।
शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर कुमार ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है। रिया ने शिकायत में कहा गया है कि डिस्क्रिप्शन दिल्ली की ओपीडी का है जबकि मृतक (सुशांत) उस दिन मुंबई में मौजूद थे। इसके अलावा प्रिस्क्रिप्शन लिखने वाले डॉक्टर तरुण कुमार पेशे से कार्डियॉलजिस्ट हैं फिर भी उन्होंने मानसिक रोगों से संबंधित डिप्रेशन की दवाओं का फर्जी प्रिस्क्रिप्शन बनाकर दिया है।
वहीं शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत पर देश द्रोह का केस दर्ज़ करने की मांग की है। सरनाइक ने कंगना के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुम्बई और महाराष्ट्र की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए और उनपर देश द्रोह लगना चाहिए।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संदिग्ध रिया चक्रवर्ती फिलहाल ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एनसीबी की पूछताछ के दायरे में हैं, आज लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ की गई। उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पहले ही 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में हैं।