Srigufwara-Bijbehara Vidhan Sabha Election Result 2024: श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट जम्मू और कश्मीर की 90 सीटों में से एक है। इस विधानसभा सीट पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने जीत दर्ज की है।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर बशीर अहमद शाह वीरी की हुई जीत
निर्वाचन आयोग ने श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी पीडीपी के इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को 9770 वोटों के अंतर से हराया है। बशीर अहमद शाह वीरी को कुल 33299 वोट मिले। इस सीट पर भाजपा की हार हुई है। भाजपा उम्मीदवार को मात्र 3716 वोट मिले हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, नोटा को 1552 वोट मिले हैं।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की बढ़त है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर नौ राउंड की काउंटिंग हो गई है। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से बशीर अहमद शाह (वीरी) 25503 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर भाजपा के सोफी यूसुफ हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 19229 वोटों के साथ इल्तिजा महबूबा मुफ्ती हैं।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिली बढ़त
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बढ़त बना ली है। तीसरे राउंड में यहां से बशीर अहमद शाह (वीरी) को 10286 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को 7218 वोट मिले हैं। इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर पर आ गई है।
दक्षिण कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट पर तीसरी पीढ़ी की राजनीतिज्ञ और पहली बार उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती (PDP) का मुकाबला नेशनल कॉफ्रेंस के बशीर अहमद शाह (वीरी) से है। इन्होंने लगातार साल 2014 और 2008 में हुए पिछले दो चुनावों में लगातार दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो पार्टी ने अपने जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ को मैदान में उतारा है। इन तीनों उम्मीदवारों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।
2014 के चुनाव परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अब्दुल रहमान भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया था और नेशनल कॉफ्रेंस ने बशीर अहमद शाह को चुनावी दंगल में उतारा था। इसमें पीडीपी के उम्मीदवार अब्दुल रहमान भट ने बशीर अहमद को करीब 2,868 वोटों से करारी मात दी थी। अब्दुल रहमान भट्ट को 23,581 वोट मिले थे। वहीं बशीर अहमद को 20,713 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
पार्टी | उम्मीदवार का नाम | वोट |
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी | अब्दुल रहमान भट्ट | 23,581 |
नेशनल कॉफ्रेंस | बशीर अहमद | 20,713 |
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर सियासी समीकरण
1977 के चुनावों में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल गनी शाह को 16,059 वोट मिले, जो कुल वोटों का 63.9 फीसदी था। जनता पार्टी के अली मोहम्मद माजिद को 984 वोट मिले, जो कुल वोटों का 3.9 फीसदी था, जबकि कांग्रेस के मुफ़्ती मोहम्मद सईद को 8,081 वोट मिले, जो कुल वोटों का 32.2 फीसदी था।
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा के सियासी समीकरण की बात करें तो साल 1996 से इस सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ही बाजी मारते हुए आए हैं। 2002 में पीडीपी का गठन हुआ और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अब्दुल रहमान भट (वीरी) को 5,961 वोट मिले, जो 58.3 प्रतिशत वोट शेयर था। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हाजी अब्दुल गनी शाह को 2,084 वोट मिले, जो 20.4 प्रतिशत था। जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा 2008 में भी कड़ी थी। पीडीपी के अब्दुल रहमान भट (वीरी) को 23,320 वोट या 49.9 फीसदी वोट मिले, जबकि एनसी के बशीर अहमद शाह (वीरी) को 13,046 वोट मिले, जो 27.9 फीसदी था।