जम्‍मू कश्‍मीर के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में शामिल हुई 16 टीमों में से 3 के नाम आतंकियों के नाम पर थे। यह प्रतियोगिता हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान मुजफ्फर वानी के भाई खालिद की याद में आयोजित की गई। खालिद पिछले साल पुलवामा के जंगलों में मारा गया था। सेना का कहना था कि खालिद आतंकी था और मुठभेड़ में वह मारा गया।

दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट में तीन टीमों बुरहान लॉयंस,आबिद खान कलंदर्स और खालिद आर्यन्‍स के नाम आतंकियों पर थे। बाकी टीमों के नाम आईपीएल और पाकिस्‍तान सुपर लीग की टीमों की तरह रखे हुए थे। बुरहान लॉयंस हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के नाम पर रखा गया। उसके पिता हैडमास्‍टर है और वह 2010 में हिजबुल से जुड़ गया था। अब वह कश्‍मीर में आतं‍कवाद का सबसे मशहूर चेहरा है।

आबिद खान कलंदर्स टीम हिजबुल के मारे गए आतंकी आबिद खान के नाम पर बनाई गई। आबिद खान 2014 में मुठभेड़ में मारा गया था। वहीं खालिद आर्यन्‍स बुरहान के भाई के नाम पर बनाई गई। खालिद आर्यन्‍स ने ही रविवार को यूनाइटेड इलेवन ऑफ त्राल को हराकर यह टूर्नामेंट जीता।

Read Also: कश्‍मीर: 5 साल पहले 10वीं कक्षा का टॉपर रहा छात्र बना आतंकी, मुठभेड़ में मारा गया

एक आयोजक ने बताया,’इसका आयोजन खालिद के दोस्‍तों ने उसकी याद में किया था। पहली बार हमने आतंकी कमांडरों के नाम पर टीमों को देखा है।’ बुरहान के पिता मुजफ्फर अहमद वानी को फाइनल में चीफ गेस्‍ट बनाया गया। 22 फरवरी को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कश्‍मीर की आजादी के समर्थन के गाने बजाए गए।

Read Also: मिलिए जम्‍मू-कश्‍मीर टीम के कप्‍तान से, दाेनों हाथ नहीं फिर भी करते हैं शानदार बै‍टिंग और बॉलिंग

Amir Hussain Lone, armless crickter, jammu kashmir para cricket team, Amir Hussain Lone batting, Amir Hussain Lone bowling, Amir Hussain Lone Without hand, आमिर हुसैन लोन, बिना हाथों के क्रिकेट खेलने वाला आमिर हुसैन, बिना हाथों वाला क्रिकेटर, जम्‍मू कश्‍मीर
आमिर हुसैन लोन जम्मू एवं कश्मीर परा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। (Photo: PTI)