सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। इससे पहले सोनू सूद अपनी बहन के साथ सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात करने भी पहुंचे थे।

मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम सब मालविका का स्वागत करते हैं और मुझे खुशी है कि एक समाजसेवी परिवार की एक सदस्य का हमारी पार्टी में होना बहुत बड़ा शुभ शगुन है। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में मोगा की बड़ी सेवा करेंगी।

इसके अलावा सीएम चन्नी ने मालविका के भाई सोनू सूद की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की सेवा करते हुए पूरी दुनिया में नाम कमाया है। उनकी बहन भी समाजसेवा के लिए जानी जाती हैं। ऐसे लोगों का राजनीति में आना जरूरी है और उन्हें ख़ुशी है कि मालविका पार्टी में शामिल हुई हैं। साथ ही उन्होंने इशारों इशारो में मालविका के टिकट का ऐलान यह करते हुए कह दिया कि वह आने वाले समय में मोगा की बड़ी सेवा करेंगी। 

इस दौरान सिद्धू ने कहा कि यह बहुत दुर्लभ है कि पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री दोनों किसी के घर यह सम्मान देने गए, वह इसकी हकदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि एक युवा महिला जिन्होंने स्वयं गैर सरकारी संगठन चलाकर नाम कमाया है और लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया है, वह हमारी पार्टी में शामिल हुई हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर मालविका सूद ने कहा कि उन्होंने खुद को लोगों की सेवा में समर्पित करने के लिए राजनीति में कदम रखा है। साथ ही उन्होंने सीएम चन्नी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 100 दिन में वैसे काम किए हैं जो कोई नहीं कर पाया है। गौरतलब है कि कई महीने पहले ही मालविका सूद ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।