लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। बड़े नेताओं में राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी को लेकर भी चर्चा चल रही है, आखिर कौन सी सीट से इन दोनों को इस बार मैदान में उतारा जाए। अब इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि सोनिया गांधी इस बार राहुल की ही तरह दक्षिण का रुख कर सकती हैं। सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोनिया से दिल्ली में मुलाकात की है।

उस मुलाकात के दौरान सीएम रेड्डी ने सोनिया से अपील की है कि वे खम्मम सीट से अपनी दावेदारी ठोकें। उनका तर्क रहा है कि ये सीट कांग्रेस के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और पार्टी का एक मजबूत गढ़ माना जाता है। अभी तक सोनिया की तरफ से इस ऑफर पर हामी नहीं भरी गई है, लेकिन असमंजस का दौर जारी है। ये असमंजस इसलिए है क्योंकि सोनिया गांधी की उम्र अब उनका उतना साथ नहीं देती है।

उम्र के जिस पड़ाव पर वे खड़ी हैं, वे लंबे समय तक बीमार रहती हैं। इसी वजह से ऐसी खबरें भी आई थीं कि इस बार सोनिया शायद खुद राज्यसभा चली जाएं और राहुल को अमेठी तो वहीं प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ाया जाए। लेकन ये सारी ही बातें अभी सिर्फ अटकलें मात्र हैं क्योंकि कांग्रेस खुद कुछ भी बोलने से बच रही है। ये जरूर बताया जा रहा है कि गांधी परिवार के अंदर मंथन का दौर जारी है। राहुल को लेकर भी चर्चा तेज चल रही है।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी फिर दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे? उनका वायनाड से लड़ना तो एक तरह से पक्का माना जा रहा है, लेकिन क्या अमेठी में भी वे फिर उतरने वाले हैं? यूपी कांग्रेस जरूर राहुल को फिर अमेठी से लड़ता देखना चाहती है, लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने अभी तक खुद इस पर कोई फैसला नहीं किया है। इसी वजह से यहां भी स्थिति अभी तक तो क्लियर होती नहीं दिख रही है।