लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी प्रवर्तन निदेशालय को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद विवादों में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार (21 जुलाई, 2022) को कहा कि केंद्रीय एजेंसी को मोदी सरकार ने बेवकूफ (इडियट) बनाकर रख दिया है। इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भड़कते हुए अधीर रंजन को “सुपर इडियट” बताया है।

उन्होंने तर्क दिया कि ईडी के निदेशक का चुनाव मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया जाता है इसलिए अधीर रंजन सुपर इडियट हुए। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार (21 जुलाई, 2022) को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की, जिसे लेकर कांग्रेस भड़की हुई है।

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस नेता के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस कानूनी नियमों का बिल्कुल सम्मान नहीं करती है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ये सत्याग्रह है या दुराग्रह। पूनावाला ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त परिवार को बचाने के लिए केंद्रीय एजेंसी के लिए ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की कोशिश की गई है।

अधीर रंजन ने अपने बयान में कहा था कि ईडी अब इडियट बन चुकी है और सोनिया गांधी के साथ कुछ भी हुआ तो, इस देश के लोग केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी को लेकर रंजन की ओर से दिया गया यह बयान सोनिया गांधी से हुई पूछताछ को लेकर आया है।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज सड़क से संसद तक धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी, सीबीआई, आईटी को पिट्ठू और डरपोक बताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार की चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं। प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी।”