सोनम वांगचुक ने 21 दिनों तक चल रही भूख हड़ताल खत्म कर दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि लड़ाई आगे भी जारी रहने वाली है। असल में लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए सोनम वांगचुक द्वारा भूख हड़ताल की जा रही थी। वे बिना पानी, खाने के माइनस तापमान में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी शामिल हुए थे। वे चाहते थे कि मोदी सरकार अपने वादे को पूरा करे और लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले।

अब सोनम वांगचुक ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि सरकार ने अभी तक एक शब्द तक नहीं बोला है, उनकी तरफ से इस मांग को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद पीएम मोदी से ही है, वे मानकर चल रहे हैं कि पीएम कुछ ना कुछ फैसला जरूर लेंगे। एक जारी बयान में वांगचुक ने कहा है कि हमे ऐसे नेता चाहिएं जो ईमानदार हों, दरदर्शी हों, जिनके पास विजन हो। मुझे पूरी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह साबित करेंगे कि वे सच्चे नेता हैं।