Raja Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक तरफ जहां आरोपियों के खिलाफ एक्शन हो रहा है, तो दूसरी ओर अचानक आज सोनम रघुवंशी का कजिन भाई गोविंद राजा रघुवंशी के घर पर पहुंच गए। यहां गोविंद राजा रघुवंशी की मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया। गोविंद ने कहा कि अगर उसकी बहन सोनम में कत्ल किया है, तो वो खुद उसकी फांसी की पैरवी करेंगे।

सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि हमारे परिवार को उस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गोविंद ने कहा कि जो लोग दोषी हैं, उन सभी को फांसी की सजा हो। गोविंद ने कहा कि हम इस परिवार के साथ खड़े हैं।

आज की बड़ी खबरें

‘सोनम का नहीं था कोई अफेयर’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कजिन गोविंद ने कहा कि राज हमारे कंपनी में कर्मचारी था, पर उससे सोनम का कोई अफेयर नहीं था। वो उसे राखी बांधती थी। बता दें कि राजा के घर पहुंचे गोविंद भावुक हो गए। वो पीड़ित की मां से मिलकर रो पड़े। वहीं, राजा की मां भी फूट-फूटकर रोने लगी।

‘पहले हम तीनों की शादी करने की बात करता था’, राज की बहन रोते हुए बोली- ‘भाई को देखने गए थे, उन्होंने मिलने भी नहीं दिया’

गोविंद ने कहा कि सोनम ने उनके सामने हत्या की बात कबूल नहीं की है। उससे उसकी कोई बातचीत नहीं हुई है। जब मेघालय पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तब कुछ पल को वो उससे मिले थे।

सोनम के भाई बोले- राजा मेरा प्रिय था

सोनम के भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सोनम के खिलाफ सभी चीजें मैं करूंगा। राजा मेरा बहुत प्रिय था। सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी ही बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधती थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को पड़ा थप्पड़, हमलावर का सामने आया VIDEO

राजा के भाई ने गोविंद के लिए क्या कहा?

वहीं इस मामले में मारे गए राजा रघुवंशी के भाई ने कहा कि गोविंद मंगलवार को ही इंदौर आया था। उसे हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी नहीं। हम उससे फिलहाल बातचीत कर रहे हैं। वो इस पूरे साजिश से अंजान लगता है।

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम, कथित प्रेमी राज कुशवाहा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 सुपारी किलर है, जिन्होंने कथित तौर पर पैसे लेकर राजा की हत्या की थी।