घरेलू हिंसा में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद पुलिस के सामने आ गए। इससे पहले उनकी अपनी पार्टी ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को कह दिया था। मंगलवार देर रात भारती अकेले नहीं बल्कि अपने उस कुत्ते के साथ द्वारका (उतर) थाने जा पहुंचे जिसकी कथित तौर पर पुलिस को तलाश थी।
माना जा रहा है कि लिपिका ने अपने आरोप में सोमनाथ भारती पर जिस कुत्ते को उकसा कर उन पर हमला करवाने की बात कही थी, यह वही कुत्ता है। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की हर जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मेरे कुत्ते की मांग की थी, मैं इसे अपने साथ लाया हूं, वो इसे रख लें।
दिल्ली की एक अदालत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गैर जमानती वारंट वारंट जारी किया, तो पुलिस ने अदालत से भारती के कुत्ते को हिरासत में लेने की अनुमति मांगी थी। थाने पहुंच भारती ने जांच अधिकारी की मौजूदगी की मांग की थी। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घर वापस भेज दिया था और कहा था कि जांच अधिकारी नहीं हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया है। हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी है। भारती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है। सोमनाथ भारती ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास व घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने वाली उनकी पत्नी लिपिका मित्रा के भोलेपन का फायदा उठाते हुए प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने दिल्ली पुलिस पर केंद्र की शह पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस जांच में शामिल होने की उनकी पेशकश पर ध्यान नहीं दे रही बल्कि हिरासत में उनका उत्पीड़न करना चाहती है। उन्होंने अपने विरुद्ध लगे आरोपों का यह कहते हुए खंडन किया कि वह ठोस सबूतों के आधार पर एक-एक कर सब आरोपों का खंडन करने को तैयार हैं।
भारती ने कहा- कौन पत्नी ऐसी होगी जो उसे मारने वाले को स्वीटहार्ट कहेगी। मेरे पास आॅडियो क्लिप है। यह साबित कर देगी कि मेरी पत्नी गलत आरोप लगा रही है। उधर सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने एक बार फिर भारती पर हमला बोला है। लिपिका ने कहा है कि सोमनाथ के खिलाफ दर्ज किया केस पूरी तरह से सबूतों और सच पर आधारित है।
मालवीय नगर से आप विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि वे कानून से नहीं भाग रहे हैं बल्कि दिल्ली पुलिस से खुद को बचा रहे हैं। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के इशारों पर काम करती है। भारती के आरोपों पर पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि अभी सोमनाथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। हो सकता है वे बाद में वह कानून पर भी सवाल उठाने लगें।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस भारती से ‘हिरासत में पूछताछ’ पर ध्यान दे रही है लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में ऐसा गुरुवार तक संभव नहीं है। भारती ने कहा कि जब मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं तो वे किस बात के लिए मुझसे हिरासत में पूछताछ करना चाहते हैं?
यही वजह है कि मैं कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदीजी की पुलिस बदला ले रही है। वह मेरा उत्पीड़न करना चाहती है। भारती के आरोपों पर दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि इसके बजाय भारती को जांच में शामिल होना चाहिए और इस बात का आत्मावलोकन करना चाहिए कि किन बातों ने उनकी पत्नी को उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाध्य किया।