अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों में घिरे आप पार्टी के दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और AAP विधायक सोमनाथ भारती जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं। उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा मामले में भारती के खिलाफ द्वारका थाने में FIR दर्ज करवाई थी।
गौरतलब है कि लिपिका ने इससे पहले भी मई-जून महीने में अपने विधायक पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग में भी शिकायत की थी, जिसके भारती के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।
हालांकि बाद में भारती ने दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत की एक याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
लिपिका का आरोप है कि साल 2010 में शादी और हनीमून के बाद भारती ने सारे गहने अपनी मां के हवाले करने की बात कही। लिपिका ने अपने पति भारती पर न सिर्फ घरेलु हिंसा बल्कि दहेज मांगने और मानसिक उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं।
इतना ही नहीं भारती ने अपनी पत्नी का तीसरी बार गर्भपात रोकने की भी कोशिश की थी। लेकिन अब वक्त आ गया है जब लिपिका को इंसाफ मिलेगा।