त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में समाज सुधारक रहे ईवीआर रामास्वामी पेरियार की मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई गई थी। इसके बाद से ही तमिलनाडु में तनाव का माहौल बना हुआ है। ताजा खबर यह आ रही है कि यहां कुछ लोगों ने आठ ब्राह्मणों का जबरदस्ती जनेऊ काट दिया। एनबीटी के मुताबिक चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में कुछ आठ-दस बाइक सवारों ने मंगलवार को आठ ब्राहम्णों का जनेऊ काट दिया और वहां से फरार हो गए। वहीं कोयंबटूर से भी बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने की खबर सामने आई है। फिलहाल दोनों ही मामलों में हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन मामलों की जांच कर रही है। आपको बता दें कि पेरियार ने नास्तिकता के प्रसार के लिए आंदोलन किया था। उन्होंने द्रविड़ कड़गम नाम से पार्टी भी बनाई थी। इस पार्टी की डीएमके जैसी शाखाओं ने नस्तिकता का खुलकर प्रसार किया था।
दरअसल, राज्य में बीजेपी नेता एच राजा के फेसबुक पोस्ट के बाद पेरियार की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई थी और उसके बाद से ही राज्य में हंगामे और तनाव की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने की घटना सामने आने के बाद एच राजा ने इसका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था, ”लेनिन है कौन और इसका भारत से क्या संबंध है? कम्युनिस्टों और भारत का क्या संबंध है? त्रिपुरा में कल लेनिन की मूर्ति ढहाई गई और कल यहां ई वी रामासामी की मूर्ति हटाई जाएगी।” एच राजा के इसी पोस्ट के कुछ समय बाद वेल्लोर में पेरियार की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई। हालांकि बीजेपी ने एच राजा के पोस्ट को उनका निजी विचार बताते हुए इससे किनारा कर लिया है। वहीं एच राजा ने भी कुछ समय बाद अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था।
वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी मूर्ति ढहाए जाने की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन घटनाओं से नाखुश हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन घटनाओं में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इन घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में अगर बीजेपी का कोई व्यक्ति शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।