Champat Rai on Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर और कथा वाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Acharya Dhirendra Krishna Shahtri) को लेकर मचे बवाल पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय (Champat Rai) की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास जन्म से ही ईश्वरीय शक्तियां आती हैं और जिसकी श्रद्धा हो वो जाएं और न हो तो न जाएं।

कुछ हिंदू मजार भी जाते हैं, हम रोकने वाले कौन?: चंपत राय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कहा, “यदि ईश्वर ने किसी को इस तरह की जन्मजात शक्ति का आशीर्वाद दिया है कि उसकी आंतरिक क्षमताएं इतनी ऊंचाई पर हैं कि वह दूसरे लोगों के मन को समझ सकता है। कुछ हिंदू भी मजार जाते हैं। अगर वहां किसी को शांति मिलती है तो हम उसे रोकने वाले कौन होते हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “धर्म, श्रद्धा का विषय है। जिसकी श्रद्धा हो जाए, ना हो तो ना जाए। कुछ लोगों को ईश्वरीय शक्ति जन्म के साथ मिलती है। मानने वालों के साथ ही आलोचना करने वाले भी स्वतंत्र हैं।”

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्यों मचा है बवाल

बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मंदिर है। मंदिर के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चाओं में हैं। देशभर में उनके लाखों अनुयायी हैं और उनकी कथा सुनने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने नागपुर के एक कार्यक्रम के दौरान आचार्य को उनकी शक्तियों को लेकर चुनौती दी थी।

इस पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मंदिर के देवता बागेश्वर बालाजी में उनकी आस्था है और कैमरे के सामने कोई भी मुझे मेरे शब्दों एवं शक्तियों के लिए चुनौती दे सकता है। उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ भी मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो मैं लिखूंगा वह सच हो जाएगा।” इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियों में उन्होंने भीड़ से एक पत्रकार को बुलाया और उसके बारे में कई ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर वह पत्रकार भी हैरान रह गया। इस पर लोगों ने दावा किया कि आचार्य को पत्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट से उनसे संबंधित जानकारी मिली होगी।

उधर, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेता उनके समर्थन में आए हैं। उनके समर्थन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक रैली भी निकाली और आरोप लगाया कि धर्मांतरण और लव जिहाद पर टिप्पणी के बाद आचार्द धीरेंद्र शास्त्री को निशाना बनाया जा रहा है। बागेश्वर धाम की वेबसाइट के मुताबिक, शास्त्री 26 साल के हैं और उनकी कथा लाखों श्रद्धालुओं को इस धार्मिक स्थल की ओर खींचती है। वेबसाइट कहती है कि वह कई लोक कल्याणकारी पहलों से जुड़े हैं।