Sohna (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) जिले की सोहना विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। तेजपाल 11877 वोटों से विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र खटाना को हराया है। सोहना सीट पर 21 राउंड की मतगणना हुई। इस दौरान रोहताश खटाना को 49,366 वोट मिले तो वहीं तेजपाल तंवर को 61,243 वोट हासिल हुए।

सोहना विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

पिछले चुनाव यानी साल 2019 हरियाणा चुनाव में सोहना से बीजेपी के संजय सिंह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। जबकि दूसरे नंबर पर रोहताश सिंह खटाना रहे। खटाना को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली। लहीं बसपा के जावेद अहमद का अच्छा प्रभाव देखने को मिला।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीसंजय सिंह59,117जीते
जेजेपीरोहताश सिंह खटाना46,664हारे
बसपाजावेद अहमद39,868हारे

सोहना विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार सोहना में कमल खिलाया। बीजेपी ने तेजपाल तवंर को मैदान में उतारा। तेजपाल इनेलो के किशोर यादव को हराकर विधानसभा पहुंचे। जबकि बसपा के जावेद अहमद तीसरे स्थान पर रहे।

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते / हारे
भाजपातेजपाल तवंर53,797जीते
इनेलोकिशोर यादव29,250हारे
बसपाजावेद अहमद 21791हारे