पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कोशिशों की चलते सालों बाद पाकिस्तान की जेल से भारत लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद अंसारी ने बुधवार (7 जुलाई, 2019) को भाजपा नेता की मौत पर गहरा शोक जताया। हामिद ने कहा कि सुषमा स्वराज उनकी मां की तरह थीं।

मुंबई के रहने वाले अंसारी को साल 2012 में गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में दाखिल होने के आरोप में वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उनपर बिना अनुमति अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल होने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक हामिद सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक लड़की (कथित तौर पर प्रेमिका) से मिलने के लिए सरहद पार कर गए। बाद में हामिद दिसंबर, 2018 में तब की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अथाह प्रयासों के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापस लौटे।

हामिद अंसारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। वो हमेशा मेरे ह्रदय में जिंदा रहेंगी। मेरे लिए वो मेरी मां की तरह थीं। पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया।’

बता दें कि अंसारी ने स्वराज के साथ एक भावनात्मक बातचीत भी की थी जब उन्होंने पाकिस्तान में एक मुश्किल दौर झेला था। करीब 6 साल बाद हामिद जब अपने वतन वापस लौटे तब उनके परिवार ने इस्लाबाद में बेटे के मामले को उठाने के लिए सुषमा स्वराज के मातहत काम कर रहे विदेश मंत्रालय का शुक्रिया कहा।

बेटे वापस अपने मुल्क लौटने पर तब अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने कहा था, ‘मेरा भारत महान…मेरी मैडम महान…सब मैडम (सुषमा स्वराज) ने किया है।’ बता दें कि भाजपा की दिग्गज नेता स्वराज का मंगलवार रात दिल दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। 67 साल की सुषमा के नाम दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का भी खिताब है।