अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा देश में योजनाओं, सड़कों और अन्‍य जगहों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने का विरोध करने से जुड़े बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स ने जहां उन पर निशाना साधा है। वहीं, कुछ ने उनका साथ दिया है।

READ ALSO: ऋषि कपूर का ट्वीट- गांधी परिवार पर रखे गए जगहों के नाम बदलो, बाप का माल समझ रखा था

ऋषि कपूर पर हमला करने वाले लोगों ने एक्‍टर के पिता राज कपूर और देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू की फोटो पोस्‍ट की है। वहीं, कुछ ने ऋषि कपूर की भाषा पर सवाल उठाए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऋषि पहले गोमांस खाकर बोल रहे थे, अब वे गोमूत्र पीकर बोल रहे हैं। इस यूजर का इशारा ऋषि के उस बयान की ओर था, जिसमें उन्‍होंने गोमांस पर लगे बैन का विरोध किया था। हालांकि, ऋषि का समर्थन करने वाले लोग भी इसी बयान को कोट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब ऋषि कपूर ने गोमांस बैन के खिलाफ बोला तो कांग्रेस इसका समर्थन कर रही थी, लेकिन अब वो ऋषि कपूर के बयान का विरोध कर रही है। कांग्रेस के नाम से बनी एक फेसबुक कम्‍युनिटी पर दावा किया गया कि देश भर में जितने एयरपोर्ट हैं, उनमें से सिर्फ दो के नाम गांधी परिवार के सदस्‍यों पर हैं। और इन दो सदस्‍यों (राजीव गांधी और इंदिरा गांधी) ने भी देश के लिए शहादत दी है।

READ ALSO: कांग्रेस का पलटवार- BJP की नजर में महान बनने के लिए दे रहे बयान, नहीं जानते गांधी परिवार का योगदान

सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को लेकर चुनिंदा प्रतिक्रिया