अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा देश में योजनाओं, सड़कों और अन्य जगहों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने का विरोध करने से जुड़े बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स ने जहां उन पर निशाना साधा है। वहीं, कुछ ने उनका साथ दिया है।
READ ALSO: ऋषि कपूर का ट्वीट- गांधी परिवार पर रखे गए जगहों के नाम बदलो, बाप का माल समझ रखा था
ऋषि कपूर पर हमला करने वाले लोगों ने एक्टर के पिता राज कपूर और देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू की फोटो पोस्ट की है। वहीं, कुछ ने ऋषि कपूर की भाषा पर सवाल उठाए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऋषि पहले गोमांस खाकर बोल रहे थे, अब वे गोमूत्र पीकर बोल रहे हैं। इस यूजर का इशारा ऋषि के उस बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने गोमांस पर लगे बैन का विरोध किया था। हालांकि, ऋषि का समर्थन करने वाले लोग भी इसी बयान को कोट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब ऋषि कपूर ने गोमांस बैन के खिलाफ बोला तो कांग्रेस इसका समर्थन कर रही थी, लेकिन अब वो ऋषि कपूर के बयान का विरोध कर रही है। कांग्रेस के नाम से बनी एक फेसबुक कम्युनिटी पर दावा किया गया कि देश भर में जितने एयरपोर्ट हैं, उनमें से सिर्फ दो के नाम गांधी परिवार के सदस्यों पर हैं। और इन दो सदस्यों (राजीव गांधी और इंदिरा गांधी) ने भी देश के लिए शहादत दी है।
READ ALSO: कांग्रेस का पलटवार- BJP की नजर में महान बनने के लिए दे रहे बयान, नहीं जानते गांधी परिवार का योगदान
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को लेकर चुनिंदा प्रतिक्रिया
बीफ मसले पर ऋषि कपूर को अभिव्यक्ति की आज़ादी थी, परिवारवाद पे बोले तो कांग्रेसी कहते है राजनीती मत करो वाह रे दोगलों @INCIndia
— Ateev Anand (@Ateev_Anand) May 18, 2016
More than 4 pegs mixed with weed can make you trend in Twitter.
Rishi Kapoor
ऋषि कपूर— Ashesh (@ashesh_dxb) May 18, 2016
अनुपम खेर ने ऋषि कपूर का समर्थन किया है…अनुपम जी ये आपके ही पेट पर लात है…चापलूसी ही आपकी रोज़ी रोटी है फिर नये चापलूस से परहेज़ तो करो।
— Abhay Tiwari (@AbhayIndia) May 18, 2016
@Mumbai_Congress @sanjaynirupam @chintskap @htTweets लगता है ऋषि कपूर की उम्र अनुपम खेर के बराबर हो गई है
सटियाने वाली।
— हेमन्त कुशवाहा (@kush_vds) May 18, 2016
ऋषि कपूर पहले गौमांस खाकर लिखते थे, खुश हो जाइए, इस बार गौमूत्र पीकर लिख रहे हैं।
— कटाक्ष (@KtakshIndia) May 18, 2016
ऋषि कपूर ने बाप का माल का जो कहा वो सही कहा।पूरा देश उनके साथ हे।।व्यक्ति पूजा बंद होना चाहिए
— Arun Tiwari (@aruntewari19) May 18, 2016
अभद्र भाषा के ठेकेदार लालू यादव के सहयोगी आज ऋषि कपूर के भाषा को गलत ठहरा रहे,वाह!#परिवारवाद #HTP
— राहुल (@imrahul235) May 18, 2016