केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी ने बुधवार को राष्‍ट्रवाद के मुद्दे पर आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तब तक कोई भी भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। जेएनयू में कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा,’हम देश में ऐसा वातावरण बनाने के प्रयास में है जिसमें देश को आगे ले जाने वाले लोगों को बल मिलेें। जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं उन्‍हें चेतावनी है कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तब तक भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।’ स्‍मृति ने यह बयान गुजरात के सूरत में भारत माता गौरव कूच के तहत कार्यक्रम में दिया। बता दें कि गुजरात में भारत माता कूच निकाला जा रहा है। यह कूच भारत माता के सम्‍मान में निकाला गया।

इसमें स्‍मृति ईरानी के साथ ही गुजरात भाजपा अध्‍यक्ष विजय रुपानी और सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कूच में कई मुस्लिम भी शामिल हुए। हालांकि यह कूच पाटीदार बहुल इलाके में नहीं गया। इस दौरान रुपानी ने कहा,’11 करोड़ सदस्‍यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। भारत के 13 राज्‍यों में भाजपा की सरकार है। पार्टी की विचारधारा है व्‍यक्ति से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश। राष्‍ट्रवाद पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्‍य है।’

Read Also#NITSrinagar: छात्रों ने की तिरंगा फहराने की मांग, बोले- यह भारत नहीं है, यहां से हटाओ कॉलेज

अहमदाबाद में मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मार्च निकाला। इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल हुए। नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भगवान को धन्‍यवाद दें कि उन्‍होंने आपको भाजपा कार्यकर्ता बनाया। क्‍योंकि यही वह पार्टी है जो यह तय करती है आप सही जगह पर रहें। वहीं आनंदीबेन ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।

Read original Story Here: Smriti Irani on JNU: No one can harm India till Narendra Modi is PM