अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) का एक और वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। गुजरात के भावनगर से सामने आए इस वीडियो स्मृति दोनों हाथों में तलवार लेकर थिरक रही हैं। एक धार्मिक कार्यक्रम से सामने आए इस वीडियो में स्मृति का अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है। उन्होंने इस पर जमकर कमेंट भी किए हैं।
गाना बजा- ‘कंधों से मिलते हैं कंधे’: भावनगर में स्वामी नारायण (Swami Narayan) गुरुकुल मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में डांस करतीं स्मृति ईरानी के दोनों हाथों में तलवारें थीं। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना बज रहा था, ‘कंधों से मिलते हैं कंधें, कदमों से कदम मिलते हैं… हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं।’ इस कार्यक्रम में उनके साथ कई युवतियों का एक समूह भी डांस करता नजर आया। छात्राएं ‘झांसी की रानी का रास’ (Jhansi ki Rani ka Ras) प्रस्तुत कर रही थीं।
भावनगर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी ने खेला तलवार रास,भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल के प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लेने आयी ईरानी जी ने खेला रास दोनो हाथों में तलवार के साथ रास खेल रही बच्चियों के साथ मिलाया ताल।
नए भारत में झांसी की रानी @smritiirani जी। जय गर्वी गुजरात pic.twitter.com/np1AvtgvEY
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) November 15, 2019
‘स्मृति के वीडियो पहले भी रहे चर्चा में’: लोकसभा चुनाव के दौरान अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में एक जगह आग लगने पर खुद ही मोर्चा संभाल लिया था। उन्होंने खुद हैंडपंप चलाकर बाल्टियां भर-भर कर आग बुझाने में मदद की थी।
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इससे पहले भी गुजरात के अलग-अलग कार्यक्रमों से बीजेपी नेताओं के कई वीडियो सुर्खियों में रह चुके हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश पर विवाद खड़ा हुआ है। यहां के कई नेताओं के नोटों की बारिश करते हुए, तलवार या बंदूक लहराते हुए फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं।