उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यहां पर एक ही परिवार के छह लोगों के मरने की खबर है। मरने वालों में एक बुजुर्ग और पांच बच्चे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस अभी कुछ खुलासा करने से इंकार कर रही है। वहीं लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
क्या है मामलाः शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के छह लोगों की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले में ज्यादा बच्चे हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। यह हादसा लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में हुआ है।
Ghaziabad: Six people including five children were electrocuted to death at a house in Loni, due to short circuit.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2019
Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने की पहचानः पुलिस द्वारा इस हादसे में मरने वालों की पहचान की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में परवीन (40), फातमा (12), रजिया (8), अब्दुल अजीम (8) और अब्दुल अहद (5) शामिल हैं। वहीं एक 10 साल की बच्ची की भी मरने की बात सामने आ रही है।
लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गयाः मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अन्य मामलाः बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में गाजियाबाद के वंदना एन्क्लेव में भी आग लग गई थी। इस आग के पीछे का कारण भी शार्ट-सर्किट बताया गया था। वहीं इसमें किसी के झुलसने की खबर नहीं सामने आई थी। लेकिन आग में फंसे आठ लोगों को बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया था। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चार दुकान थी और ऊपर 20 फ्लैट थे। फिलहाल कुछ ज्यादा नुकसान की बाते अभी तक सामने नहीं आई है।