भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बीते दिन खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने वाले सिन्हा ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। सिन्हा की नाराजगी पीएम मोदी के प्रवासी भारतीय दिवस में दिए गए भाषण को लेकर है। दरअसल, वाराणसी में 22 जनवरी को 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी पहुंचे थे। यहां मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोल दिया।

भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर हमला पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा को रास नहीं आया। जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, ‘प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा राजनीति पर बात करना पूरी तरह से गलत था’।

बता दें कि, 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार (22 जनवरी) को वाराणसी में हुई। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के शुरूआत में कहा कि, दुनियाभर में बसे आप सभी भारतीयों से संवाद का ये अभियान हम सभी के प्रिय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शुरु किया था। अटल जी के जाने के बाद ये पहला प्रवासी भारतीय सम्मेलन है।

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाने और कांग्रेस पर भड़ास निकालने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने करीब 7 करोड़ ऐसे फर्जी लोगों व्यवस्था से हटाया है जो कभी जन्मे ही नहीं थे। ये 7 करोड़ ऐसे लोग थे जो सिर्फ कागजों में जी रहे थे और कागजों में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे।

गौरतलब है कि, यशवंत सिन्हा बीते लंबे समय से भाजपा और पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एनडीए विरोधी दलों से हाथ मिलाकर भाजपा को हटाने की कसम खाई। ममता की बुलाई रैली में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी भी मौजूद थे। यशवंत सिन्हा ने सोमवार (21 जनवरी) को ही खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया था। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार बढ़ाने के तरीके भी बताए थे।