मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक शख्स ने ऐसी घिनौनी हरकत की कि मुख्यमंत्री भी नाराज हो गये और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे दिया। घटना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई हैं। दरअसल राज्य के सीधी जिले में एक शख्स ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने लगा। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में गुस्सा उमड़ पड़ा। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है। जबकि सत्तारूढ़ दल ने इससे इनकार करते हुए आरोपी पर सख्त एक्शन की मांग कर दी। कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि इससे पूरा प्रदेश शर्मसार हो गया है।
मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा
वायरल वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा तो उन्होंने ट्वीट करके दोषी के खिलाफ एनएसए लगाने का निर्देश दे दिया। उन्होंने कहा, “सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है…मैंने प्रशासन को दोषी को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने तथा उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू (NSA) करने का निर्देश दिया है।”
आईपीसी की कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में की गई है। उसके खिलाफ बहारी पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 294 (अश्लील हरकतें), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में आदिवासियों पर बढ़ा अत्याचार
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भी अपना विरोध जताया। उन्होंने एक बयान में कहा, ”राज्य के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के अत्याचार का वीडियो सामने आया है। सभ्य समाज में आदिवासी समुदाय के युवाओं के साथ इस तरह के घृणित कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है।” पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपराधी भाजपा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश शुरू से ही टॉप पर है।
कमल नाथ बोले- इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया
उन्होंने कहा, “इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है… दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार रोका जाना चाहिए।” राज्य में अगले कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए आदिवासी समुदाय का वोट बहु अहम है।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने एक बैनर की तस्वीर के साथ वीडियो क्लिप साझा किया, जिस पर आरोपी को ‘विधायक प्रतिनिधि सीधी’ बताया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, “21वीं सदी में हमारे देश के आदिवासियों के साथ ऐसे अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं और हम विश्वगुरु बनने का सपना देख रहे हैं! हम सभी के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है?”
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि आरोपी पार्टी से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, “भाजपा आदिवासी समुदाय के खिलाफ हर जघन्य कृत्य का हमेशा विरोध करेगी। मध्य प्रदेश भाजपा इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।” कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है।