Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा से कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं और पीएम मोदी की आवाज़ निकालने और उनकी  मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कॉमेडी के पेशे से अचानक श्याम क्यों राजनीति में आए और क्यों पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने उतर गए। इन सवालों का जवाब वह खुद जनसत्ता.कॉम के साथ बातचीत में दे रहे हैं। 

पूरा INTERVIEW देखने के लिया यहां Click करें

सवाल : क्यों वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बनाया? 

जब मैंने देखा कि कॉमेडी में राजनीति हुई तो मेरा मन प्रभावित हुआ लेकिन अब जब मैं देख रहा हूं कि राजनीति में कॉमेडी हो रही है तो मुझे लगा कि अब मेरे पास करने को कुछ है नहीं तो मैंने विचार बनाया कि जाते हैं वाराणसी, लड़ते हैं चुनाव, इसीलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। जिस तरह सूरत में निर्विरोध चुनाव जीता गया उसे देखकर मुझे दुख हुआ। अब पीएम मोदी निर्विरोध ना जीत जाएं इसलिए उनके सामने मैं खड़ा हूं।

राजनेताओं की मिमिक्री करना कितना रिस्की है, कभी कोई धमकी मिली? 

रिस्क तो है ही, एक बार 2015 में जब मैं अपने गांव के पास एक कार्यक्रम में मोदी जी की मिमिक्री कर रहा था तो मेरे हाथ से माइक छीन लिया गया। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा। तब जो लोग कार्यक्रम करवाते हैं मैंने उन्हें बोला कि यह मेरे साथ ठीक नहीं हुआ है। तब मुझे लगा था कि एक कला से कोई गुस्सा होकर चला जाए तो यह बहुत बड़ी बात है। फिर मैंने साल भर कुछ नहीं किया। मेरी वीडियोज़ पर जो प्रतिक्रियाएं आई उसमें भी काफी कुछ कहा गया। 

डर नहीं लगता है? 

डर तो होता है। खुद को लेकर नहीं। परिवार को लेकर होता है। कोई क्या कर देगा मैं नहीं जानता। और अगर मैं अपनी कला को छोड़ दूंगा तो मैं जी ही नहीं पाउंगा। 

क्या आप फेमस होने के लिए यह सब कर रहे हैं? 

मैं बस इतना चाहता हूं कि जब कोई पूछने आए कि क्यों चुनाव लड़ना चाहते हो? तो मैं जवाब दे दूं कि भैया इसलिए चुनाव लड़ने जा रहा हूं। जो मैं करना चाहता हूं वो कोई और मेरी तरह करना चाहता है तो आगे आए। मैं उसका साथ दूंगा। 

कैसे लड़ेंगे चुनाव? 

हमारी कोई प्लानिंग नहीं है। ना तो मैं पहले कभी चुनाव लड़ा हूं। ना कोई तगड़े तरीके से मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। हमने जब ऐलान किया था तब हमें ये नहीं पता था कि इसपर क्या प्रतिक्रिया आएगी। अब हमें लोगों का प्यार मिल रहा है। लोगों ने कहा कि जो आपने मुद्दा उठाया है। ये कोई उठा नहीं सकता है। कोई नहीं उठा सकता ऐसा मुद्दा कि जहां लोकतंत्र को बचाने की बात हो रही हो। लोग तो नाम लेने से डरते हैं। मेरा लड़ने का कोई प्लान नहीं था लेकिन जब मैंने देखा कि सूरत में निर्विरोध चुनाव जीते जा रहे हैं। लोकतंत्र के साथ मज़ाक हो रहा है तो मैं चुनाव में उतर गया। मैं चाहता हूं कि जैसा माहौल चल रहा है उसमें पीएम मोदी भी निर्विरोध चुनाव ना जीत जाएँ इसलिए मैं लड़ने जा रहा हूं और मैं अपना पर्चा वापस नहीं लेने वाला। 

श्याम रंगीला के साथ उनके कॉमेडी करियर के साथ-साथ राहुल गांधी, परेश रावल, राजकुमार, अरविंद केजरीवाल की मिमिक्री भी सुनी गई है। पूरा Interview हमारे YouTube चैनल पर देखा जा सकता है।