Shraddha murder case: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की पैरवी कर रहे वकील अविनाश कुमार का कहना है कि उसके मुवक्किल ने अभी तक कोर्ट में नहीं माना है कि उसने ही अपनी 27 वर्षीय लिव इन पार्टनर की हत्या की। वकील का कहना है कि उनका क्लाईंट दिल्ली पुलिस के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। अविनाश का कहना है कि आफताब अभी तक के प्रोसेस से संतुष्ट है। वो आज शाम को आरोपी से मिलने जेल भी जाने वाले हैं।
NDTV से बातचीत में अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें कोर्ट की तरफ से आफताब की पैरवी का जिम्मा मिला है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि उनका मुवक्किल पुलिस को सारी चीजें बताने के लिए तैयार है। आफताब पर अपने साथ रहने वाली श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसके 35 टुकड़े भी किए। वो उन्हें एक बैग में भरकर महरौली के जंगलों में कई दिनों तक फेंकता रहा।
अविनाश का कहना है कि वो पुलिस की चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक जो भी साक्ष्य एकत्र किए हैं वो परिस्थितिजन्य हैं। उनका कहना है कि पुलिस की चार्जशीट मिलने के बाद ही इस मामले में वो आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
Shraddha Walkar Case | "He knows the consequences of the case and told me that he has faith in the legal process": Avinash Kumar, Aftab's Lawyer#NDTVExclusive pic.twitter.com/VDyGekoFKZ
— NDTV (@ndtv) November 22, 2022
श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट और महरौली के घर के बाथरूम से मिले खून के सैंपल पर उनका कहना था कि एक बार रिपोर्ट सामने आएगी तो ही वो कुछ भी कह सकते हैं। उनका कहना है कि वो अपने क्लाईंट को आरोप मुक्त कराने के लिए पैरवी करेंगे।
मामले को लव जिहाद की शक्ल देने के सवाल पर उनका कहना था कि कई लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। उनमें से कुछ वकील भी हैं। लेकिन वो इसे सही नहीं मानते। हर शख्स को अपनी बात कहने का हक है। कुछ लोग आफताब के लिए फांसी की सजा की भी मांग कर रहे हैं। लेकिन वो अपने क्लाईंट की पैरवी कर उसके ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनसे उसे बचाने की भरसक कोशिश करेंगे।
ध्यान रहे कि श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ये मामला सनसनी के तौर पर सामने आया। पुलिस का दावा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें महरौली के जंगल में फेंकता रहा।
फिलहाल पुलिस केस के सारे तारों को जोड़ने की कोशिश में है। आफताब को आज कोर्ट में पेश किया गया था। उसे चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मंगलवार देर शाम पुलिस उसे लेकर रोहिणी स्थिति एफएसएल की लैब में पहुंची। उसका पॉलीग्राफिक टेस्ट कराया जा रहा है। बुधवार को उसका डॉ. अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट कराया जाएगा। एफएसएल टीम ने सबूतों की तलाश में आफताब के फ्लैट के किचन और बाथरूम की टाइलों को उखाड़कर उनके नीचे के सैंपल एकत्र किए।